आदित्यपुर : कलश रूपी शिव काली मंदिर हरिओम नगर में 11 से 17 जनवरी तक स्थापना दिवस पर श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा का आयोजन
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-05-at-4.38.11-PM.jpeg?fit=640%2C363&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/09/new-garg-stores-adv-1.jpg?fit=1920%2C1080&ssl=1)
Adityapur : आदित्यपुर न्यू हाउसिंग कॉलोनी शिव काली मंदिर में हर वर्ष की भांति स्थापना दिवस पर आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व चंडीपाठ का आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित हो रहा है. यह आयोजन 11 जनवरी को भव्य कलश यात्रा निकालकर होगी, जिसमें 551 महिलाएं लाल पीली साड़ी में शामिल होंगी. बता दें कि आदित्यपुर न्यू हाउसिंग कॉलोनी शिव काली मंदिर प्रांगण में हर वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर आठ दिवसीय ‘श्रीमद्भागवत कथा व चंडीपाठ का आयोजन होता है. इस वर्ष भी 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यह आयोजित होगा. जिसमें मथुरा के कथावाचक हिमांशु महाराज भक्तों को भागवत कथा सुनाएंगें. यह जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर, महामंत्री मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज आगीवाल, आर एन प्रसाद, सत्यम भारद्वाज आदि ने दी. छह दिनों तक मथुरा से पधार रहे कथावाचक हिमांशु महाराज कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति, शिव पार्वती विवाह, नरसिंह अवतार, वामन अवतार, श्रीराम अवतार, कृष्ण अवतार आदि कथा भक्तों को सुनाएंगे.
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/shiv-sai-construction.jpeg?fit=867%2C1137&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/04/gsn-2024.jpeg?fit=577%2C899&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-24-at-6.31.37-PM.jpeg?resize=100%2C100&ssl=1)