आदित्यपुर : शंभू चौधरी जायसवाल ने ग्रहण की राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता



Adityapur : जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय प्रत्याशी रहे शंभू चौधरी जायसवाल ने आज राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के विचारधारा एवं सामाजिक न्याय के सिद्धांतों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. रांची स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव एवं प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव की उपस्थिति में उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव, देवघर के विधायक सुरेश पासवान, विश्रामपुर के विधायक रामनरेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जनार्दन कुमार, प्रदेश महासचिव बिरेंद्र सिंह यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुमार, बैजू यादव, सत्येंद्र कर्मवीर, निर्मल यादव, योगिंदर यादव सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


