आदित्यपुर : बुधवार की रात जिलेभर के थानों में चलाया गया एस ड्राइव, 13 वांछित वारंटी गिरफ्तार, एसपी कर रहे थे नेतृत्व

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में बुधवार की देर रात जिले में एस ड्राइव अभियान चलाया गया. इसके तहत कांडों के वांछित अपराधियों, वारंटियों और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी रात छापेमारी की गई है. इस अभियान में सरायकेला एवं चांडिल एसडीपीओ, सभी इंस्पेक्टर के साथ कुल 27 टीम बनाई गई थी, जिसमें 185 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. एसपी खुद आदित्यपुर में मोर्चा संभाल रखा था और पूरी रात 27 टीमों की गतिविधियों की जानकारी और उपलब्धियों की जानकारी लेते रहे. इस ड्राइव में कुल 13 वारंटियों की गिरफ्तारियां हुई है. इस दौरान एसपी ने आर्म्स एक्ट के 45, एनडीपीएस के 27, हत्या के 8, उत्पाद अधिनियम के 26, संपत्ति मूलक कांडों के 6 एवं नक्सल कांडों के आरोपियों के सम्बंध में जानकारी ली. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रात में अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करना और जितने भी फरार वारंटी और वांछित अपराधी हैं उनके विषय में भौतिक सत्यापन करना और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है. इसके लिए 27 टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के 100 से अधिक स्थानों पर छापामारी की गई जिसमें कुल 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अलग- अलग कांडों के 132 अपराधियों का सत्यापन किया गया. इस अभियान के तहत आदित्यपुर से छः, कपाली से पांच, कांड्रा से एक, आरआईटी से एक वारंटी की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी एवं लूट एवं वारंटी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा इसके लिए सभी संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश जारी कर दिया गया है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed