आदित्यपुर: जयप्रकाश उद्यान के (नगर) निवासियों ने किया पुरेंद्र का अभिनंदन….
आदित्यपुर: जयप्रकाश नगर (उद्यान) के निवासियों ने आज टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान (गेट नंबर-1) से होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण हेतु वन विभाग से एनओसी दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए एवं सड़क निर्माण के लिए अथक प्रयास किए जाने को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पूरेंद्र नारायण सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
ज्ञातव्य है कि वन प्रमंडल सरायकिला से सड़क निर्माण हेतु कुछ शर्तों के साथ अनापत्ति मिलने के उपरांत आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सरायकेला जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल से मिलकर डीएमएफटी फंड से सड़क निर्माण किए जाने की मांग की थी और तत् संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा था.
जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत कहा था कि उक्त सड़क के निर्माण में अत्यधिक फंड के आवश्यकता है. वर्तमान में जिला में डीएमएफटी फंड में मात्र लगभग 2 करोड़ रुपए ही हैं.
उपायुक्त ने प्रतिमंडल के समक्ष ही अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम से मोबाइल पर बातचीत की थी और उपरोक्त सड़क बनाने के संबंध में जानकारी मांगी थी.
अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम ने उपायुक्त महोदय से 15वें वित्त आयोग की राशि से आने वाले दिनों में उपरोक्त सड़क बनाने हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही थी और स्वीकृति हेतु एचएलएमसी में भेजने की भी
बात कही थी.
आज पुरेंद्र नारायण सिंह का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शंभू प्रसाद यादव, राजेंद्र कुमार, प्रदीप प्रसाद, आशीष कुमार, सुबोध सिंह, अनुज कुमार मिश्रा, रामचंद्र पासवान, शशांक कुमार शामिल थे.
ज्ञातव्य है कि पुरेंद्र नारायण सिंह के अथक प्रयास से वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला वन प्रमंडल ने पत्रांक- 402, दिनांक- 28.2.2023 द्वारा कुछ शर्तों के साथ टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान (गेट नंबर- 1) से होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही जयप्रकाश उद्यान के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर विकास समिति के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम से मिलेगा.