आदित्यपुर:आवास बोर्ड का अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम हुआ टांय टांय फिश ! अतिक्रमण हटाने आए आवास बोर्ड के कर्मचारियों को एमएफ 10 के लोगो ने खदेड़ा”जाने क्या है माजरा….
आदित्यपुर: सरायकेला खरसवां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बस्ती में आवास बोर्ड द्वारा चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान.बता दे झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा दिंदली बस्ती से सटे एमएफ़ 10 फ्लैट अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया.
video
वही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फ्लैट से सटे बाउंड्री वॉल अतिक्रमण हटाने गए थे.जिससे एम एफ 10 फ्लैट निवासी सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार, लखन लाल महतो, कविता देवी, विटु शेखर सिंह,मनोरंजन शर्मा नामक लोगों द्वारा अपने फ्लैट के नीचे खाली भूखंड पर बाउंड्री बनाकर कब्जा किया गया था. जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय से आदेश निर्गत कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इधर मौके पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का कड़ा विरोध किया.
देखे एमएफ 10 के लोगो का विरोध…
जिससे अभियान फिलहाल कुछ देर के लिए टल गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी फ्लैट के पास अतिक्रमण है लेकिन आवास बोर्ड द्वारा टारगेट कर हमें परेशान किया जा रहा है.मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के अलावा हाउसिंग बोर्ड के बड़ा बाबू जूनियर इंजीनियर आदि भी मौजूद रहे.