आदित्यपुर : पूर्व सैनिक परिवारों के लिए रैली 21 दिसम्बर को रांची में, पर्व सैन्य परिवारों से की जा रही शामिल होने की अपील
Adityapur : भारतीय सेना रांची के द्वारा आगामी 21 दिसम्बर 2024 को दीपाटोली मिलिट्री स्टेशन रांची में पूर्व सैनिक रैली और मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके अंतर्गत भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं व उनके परिजनों के लिए विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा. जिसमें उनके लिए मेडिकल शिविर, जमीन- राजस्व, बैंक, पेंशन से जुडे मामले, सी एस डी, रोजगार मेला व इससे सम्बन्धित अन्य आयोजन होंगें. रैली में पूरे राज्य से भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के भाग लेने की अपील की जा रही है. इस बाबत आज एसिया भवन आदित्यपुर में एक भूतपूर्व सैनिकों की शिविर लगाकर जानकारी दी गई. जिसका नेतृत्व जिला सैन्य केंद्र चाईबासा से आई टीम ने किया. जिसमें मुख्य रूप से रांची से आई टीम के कैप्टन पंकज कुमार, चाईबासा के कर्नल किशोर कुमार के साथ भूतपर्व सैनिक कल्याण संघ के बीबी बंसल, संजय श्रीवास्तव, भूषण सिंह, विजय कुमार, परशुराम सिंह, शैलेंद्र कुमार फौजी, कुंअर सिंह, गोविंद सिंह, बीके पांडेय, जे सुंडी आदि मौजूद रहे.