आदित्यपुर : जमीन खरीद- बिक्री में कमीशन के लेनदेन को लेकर हुई थी आरआईटी के रघुनाथ राय की हत्या, पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग गांव के समीप 6 अप्रैल को सड़क के किनारे से बरामद आरआईटी निवासी रघुनाथ राय उर्फ झमालू के शव मिलने के मामले का खुलासा एसडीपीओ ने किया है. इस मामले में आज चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जेल भेजे गए अपराधकर्मियों में आदित्यपुर- 2 के बंतानगर निवासी जिल्लर पाल, के अलावा चांडिल के छोटा लाखा निवासी राजीव कुम्हार, गणेश कुम्भकार और आशीष कुंभकार शामिल हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन मोबाईल फोन बरामद किया है. इसकी जानकारी गुरुवार को एसडीपीओ अरविंद कुमार बिनहा ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर एसपी मुकेश कुमार लुनायत के द्वारा उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ शामिल थे. सभी ने तकनीकी एवं मानवीय सूचनाओं के आधार पर कांड का उद्वेदन करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि जमीन खरीद- बिक्री में कमीशन के लेनदेन को लेकर रघुनाथ राय की हत्या की गई थी. पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : मां झुमकेश्वरी देवी की पूजा के साथ ही 5 दिवसीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव की हुई शुरुआत...

Thanks for your Feedback!

You may have missed