आदित्यपुर: पुरेंद्र का प्रयास रंग लाया, मीरूडीह (हरी नगर) में विद्युतीकरण का कार्य शुरू, बस्तीवासियों ने किया 200 केवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग…
आदित्यपुर: नगर निगम, वार्ड संख्या- 10 अंतर्गत मीरूडीह (हरी नगर) में विद्युतीकरण का कार्य आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के अथक प्रयास से शुरू हो गया है.
ज्ञातव्य है कि विद्युत पोल नहीं लगे होने के कारण सैकड़ों घरों में लोग बांस के सहारे काफी दूरी से निजी खर्च पर बिजली लाए हुए थे. विशेषकर बरसात के दिनों में बांस उखड़ जाने के कारण तार गिरने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, साथ ही साथ आंधी पानी के दिनों में लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ता था.
बता दे आज से शुरू हुए विद्युतीकरण कार्य के तहत 20 पोल बॉक्स सहित केबुल लगाने का काम हो रहा है. इससे बस्तीवासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इससे पूर्व भी मीरूडीह में पुरेंद्र नारायण सिंह के प्रयास से बस्ती के मुख्य मार्ग में 20 पोल एवं बॉक्स सहित केबुल लगाया गया था, साथ ही साथ सभी खंभों में स्ट्रीट लाइट भी लगाया गया था.
आज शुरू हुए विद्युतीकरण कार्य का पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्थल विजिट कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने बताया की पूरे मीरूडीह बस्ती के लिए सिर्फ एक 200 केवीए का ट्रांसफार्मर टेंपो स्टैंड के पास लगा हुआ है, जिससे पूरे मीरूडीह बस्ती में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने मीरूडीह बस्ती के शिव मंदिर के निकट एक अतिरिक्त 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की.
विद्युतीकरण कार्य प्रारंभ होने पर बड़ी संख्या में बस्तीवासी एकत्र होकर खुशी का इजहार किया जिसमें प्रमुख रुप से प्रमोद गुप्ता, प्रभास कुमार झा, मुकेश कुमार गिरी, टुनटुन झा, राजू ठाकुर, सूरजभान पाल, रोशन झा, अभिषेक पाठक, राजेश यादव, विपिन यादव, जीतू शाह, तारकेश्वर झा सहित अन्य लोग शामिल थे.