आदित्यपुर: जयप्रकाश उद्यान मुख्य सड़क निर्माण हेतु अपर नगर आयुक्त से मिले पुरेंद्र
आदित्यपुर: टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान (गेट नंबर-1) से होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम श्री गिरिजा शंकर प्रसाद से मिलकर नगर विकास विभाग से सड़क निर्माण मद में प्राप्त निधि, आंतरिक संसाधन या 15वें वित्त आयोग की राशि से सड़क निर्माण किए जाने की मांग की और तत् संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा.
अपर नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत कहा कि उक्त सड़क के निर्माण में अत्यधिक फंड के आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ के निर्माण हेतु शीघ्र ही प्राक्कलन बनाया जाएगा एवं 15वें वित्त की राशि से सड़क निर्माण हेतु एचएलएमसी नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों जयप्रकाश उद्यान मुख्य सड़क के निर्माण हेतु आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त, सरायकेला खरसावां से मिलकर डीएमएफटी फंड से सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की थी. उपायुक्त ने जिले में डीएमएफटी फंड में कम राशि होने का हवाला देते हुए अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम को उक्त सड़क निर्माण हेतु पहल करने को कहा था.
बता दे अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम ने उपायुक्त महोदय से 15वें वित्त आयोग की राशि से आने वाले दिनों में उपरोक्त सड़क बनाने हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही थी और स्वीकृति हेतु एचएलएमसी में भेजने की भी बात कही थी.
वही प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे जेएमएम उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, शंभू प्रसाद यादव, शैलेंद्र कुमार, जवाहरलाल सिंह, एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, देव प्रकाश, दिलीप मंडल, भुवनेश्वर यादव, संतोष कुमार सिंह, अयोध्या गिरी, विमल दास, श्याम नारायण कुमार, मिथिलेश झा, पीके झा, मुकेश गिरी, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता शामिल
थे.
ज्ञातव्य है कि पुरेंद्र नारायण सिंह के अथक प्रयास से वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला वन प्रमंडल ने पत्रांक- 402, दिनांक- 28.2. 2023 द्वारा कुछ शर्तों के साथ टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान (गेट नंबर-1) से होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही जयप्रकाश उद्यान मुख्य सड़क के निर्माण हेतु आदित्यपुर नगर निगम अगर पहल नहीं करेगा तो जयप्रकाश नगर (उद्यान) के निवासियों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.