आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र ने की जल सेवा की शुरुआत…
आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जन सहयोग से आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी क्षेत्रों में पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए आज 15000 लिटर के टैंकर से जल सेवा का शुभारंभ किया.
जल सेवा की शुरुआत आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 अंतर्गत जानकी अपार्टमेंट से की गई है.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम द्वारा अपार्टमेंटवासियों को फ्री जल सेवा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत करीब 150 से अधिक अपार्टमेंट और टाउनशिप है, जहां के लोग घोर जल संकट से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर विकास समिति द्वारा शुरू की गई जल सेवा से बस्तियों के साथ-साथ अपार्टमेंटवासियों/ फ्लैटवासियों को भी सुविधा प्रदान की जाएगी.
पुरेंद्र ने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल कल प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम से मिलेगा.
जल सेवा शुभारंभ के मौके पर जानकी अपार्टमेंट के प्रबुद्ध नागरिकों सहित समाजसेवी वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, देव प्रकाश, संतोष कुमार सिंह, अनुपमा चौबे, बबली त्यागी, कुसुम अग्रवाल, नेहा मिश्रा, संगीता सारंगी, निवेदिता साहू, ज्योति पांडे, नंदिता घोष, राजीव पांडे, उमेश भगत, जगन्नाथ सरकार, संचिता राय, कुमुद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.