आदित्यपुर : गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा 6 माह कंप्लीट करने वाले बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार किए गए


आदित्यपुर:- बाल विकास परियोजना एवं मानसी प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को आईसीडीएस कार्यालय सौ से भी अधिक गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा 6 माह कंप्लीट करने वाले बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार किए गए. कार्यक्रम में गम्हरिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी तथा मानसिक प्रोजेक्ट के कर्मचारी शामिल रहे. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी स्तर पर होती है.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का यह भी एक उद्देश्य रहा. महिलाओं को बाल विवाह एवं भ्रूण हत्या के संबंध में लगातार विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे चीजों को समझें और अपने स्तर से भी महिलाओं को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा किशोरियों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लाई गई है. इसमें वर्ग अष्टम, नवम, दशम के साथ-साथ 11 एवं 12 में किशोरियों को पढ़ाई के लिए सहायता राशि दी जा रही है. इसके अलावा 18-19 साल के किशोरियों को जिनका वोटर आईडी बन गया है उन्हें भी एक मुफ्त में झारखंड सरकार यह राशि दे रही है. इस बार आईसीडीएस कार्यालय परिसर में भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मानसी प्रोजेक्ट के कर्मचारी भी शामिल रहें. मानसी प्रोजेक्ट के कर्मी भी आईसीडीएस के साथ कदम से कदम मिलाकर महिलाओं आगे बढ़ाने में हर क्षेत्र में मदद कर रहे हैं.


