आदित्यपुर : जुलुमटाँड़ में अवैध कब्जा अनाबाद बिहार सरकार के जमीन पर हो रहे बोरिंग में प्रसनजीत घोष व अन्य द्वारा रंगदारी मांगने का लगा आरोप, प्राथमिकी दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस…..
आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातबोहनी जमालपुर के जुलुमटांड़ में रविवार को हेमचंद्र महतो के अवैध कब्जा अनाबाद बिहार सरकार की जमीन पर बबलू यादव द्वारा कराए जा रहे बोरिंग का पास के ही दूसरे बस्ती धिराजगंज के युवक रात के करीब डेढ़ बजे यह कहते हुए आ धमके कि वन विभाग की जमीन पर किसके इजाजत से बोरिंग करवाया जा रहा है. युवकों में प्रसनजीत घोष, मंगल सोरेन, स्वरूप सोरेन, कार्तिक सरदार एवं बबलू सरदार शामिल थे.
जिसका बबलू यादव ने यह कहते हुए विरोध किया कि दूसरे बस्ती का होकर हमारी बस्ती में रात के वक्त क्यों आए हो. जिस पर दोनों ओर से तू- तू- मैं- मैं के बाद हाथापाई की नौबत आ गई.
बता दे कि रविवार की रात को ही मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरिंग गाड़ी को जप्त कर लिया और अपने साथ थाना ले गए. इधर सोमवार को प्रसनजीत घोष एवं अन्य युवक जिसमें स्वरूप सोरेन, मंगल सोरेन, बबलू सरदार सहित अन्य दो युवकों ने खुद को जिम्मेदार नागरिक बताते हुए वन भूमि की जमीन पर बोरिंग का विरोध करने पहुंचने पर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है.
वही मंगलवार को बबलू यादव ने आदित्यपुर थाने में उक्त युवकों पर बोरिंग के एवज में मुर्गा- दारू पार्टी के लिए दस हजार रुपए रंगदारी की मांग करने के विरोध में मारपीट की बात कहते हुए शिकायत दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत में बबलू यादव ने बताया कि जिस जमीन को वनभूमि बताकर आधी रात को दूसरे बस्ती से असामाजिक तत्व खुद को जिम्मेदार नागरिक बताकर विरोध करने पहुंचे थे उन्हें यह जान लेना चाहिए था कि वह जमीन किसकी है. उन्होंने जमीन से जुड़े दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं. फिलहाल आदित्यपुर पुलिस दोनों पक्षों के शिकायत के आधार पर जांच कर रही है.