आदित्यपुर : ईश्वर लाल ज्वेलरी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार संग चार अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए सलाखों के पीछे, एसआईटी टीम में शामिल अधिकारियों को करेंगे सम्मानित : एसपी डॉ बिमल कुमार, “देखें.video…

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर : सरायकेला पुलिस ने बीते छह अगस्त को गम्हरिया लाल बिल्डिंग स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में हुए लूटकांड मामले का उद्भेदन करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम आशीष कुमार सिंह, रूपेश झा उर्फ गोलू झा, अनुज कुमार झा एवं पिंटू कुमार  बताया जा रहा है.

Advertisements
Advertisements

देखें.video…

 

पुलिस ने इनके पास से एक सोने का चेन, दो सोने की अंगूठी, घटना में प्रयुक्त 7.62 एमएम का एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली,  सोना वजन करने वाला मशीन, 50 हजार नगद, मैगजीन, पांच मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, जूते- चप्पल वगैरह बरामद किए हैं.

 

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही लगातार एसआईटी में शामिल अधिकारी सभी तकनीकी साक्ष्यों एवं गुप्तचरों के सहयोग से यह सफलता हाथ लगी है. सभी प्रोफेशनल अपराधी हैं. सभी बिहार के रहनेवाले हैं. उन्होंने टीम में शामिल 20 अधिकारियों को अपने स्तर से ईनाम देने की घोषणा की है.

 

उन्होंने कहा कि यह बेहद ही चुनौतियों भरा अनुसंधान था. इस पूरे मामले का डीआईजी खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को रिमांड पर लिया जाएगा. अभी इसमें और भी अपराधियों के शामिल होने की संभावना है.

बाईट-

 

डॉ बिमल कुमार (एसपी- सरायकेला)

Thanks for your Feedback!

You may have missed