आदित्यपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार लड्डू को किया गिरफ्तार…

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहरी के तहत आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहा आरोपी कादिम खान का बेटा अमन खान उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया है. लड्डू घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
Advertisements

आदित्यपुर पुलिस ने चोरी के एक मामल में फरार चल रहा समीर गोराई और विलियम कुमार को भी गिरफ्तार किया है. दोनों पर छड़ की चोरी करने का आरोप है.
आदित्यपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहरी के तहत ही फरार वारंटी बागुन तियू, गोपाल दास उर्फ चौड़ा और रवि गोप उर्फ लुकरू को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आज जेल भेज दिया गया है
