Adityapur-police-Action: सतबहिनी धीराजगंज में अपराधी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, जाने कौन है अपराध कर्मी, video….

0
Advertisements

आदित्यपुर: गुरुवार को आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी मकसूद अहमद व सशस्त्र बल संग कोर्ट के निर्देशानुसार आदित्यपुर थाना कांड संख्या 223/11 धारा 341,323,307,504,34 एक्ट के तहत अपराधी धीराजगंज सतबहिनी निवासी भगवान हेंसा के पुत्र राजू हेंसा व धीराजगंज सतबहनी निवाशी अमन सरदार के पुत्र बादल सरदार के घर इश्तेहार चिपका दिया है.

Advertisements

 

बता दे एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है. इसी क्रम में उक्त कुख्यात अपराधी के घर इश्तेहार चिपकाकर सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है. आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में उसके घर की कुर्की की जाएगी.

देखें video फरार अपराधी के घर इश्तेहार चिपकाते हुए…

 

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वे लोग कई संगीन मामलों में संलिप्त रहा है. आदित्यपुर की पुलिस उसे तलाश कर रही है.

2.Video…

 

एसआई मकसूद अहमद ने बताया कि वह कुख्यात अपराधी है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. मालूम हो कि कुख्यात बदमाश की कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट से वारंट जारी किया गया था. बावजूद कोर्ट में हाजिर नही हुए. इसके बाद कोर्ट से इश्तेहार मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस ने उसके घर इश्तेहार चिपकाया.

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed