आदित्यपुर : पहाड़ी पर बसा कंकादासा गांव के लोग अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, डालसा पीएलवी ने ली ग्रामीणों की सुधि



Adityapur : पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत दलमा के तराई में 200 मीटर ऊपर पहाड़ पर बसा कंकादासा गांव के लोग आजादी के 78 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यहां के लोगों को कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. गुरुवार को डालसा पीएलवी के निताई चन्द्र गोराई ने साहस का परिचय देते हुए वहां ग्रामीणों की सुधि लेने पहाड़ पर चढ़े और ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. पहाड़ की उंचाई तय कर जितना कंकादासा गांव पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, उससे कहीं ज्यादा खुशी ग्रामीणों से मिलकर हुई. डालसा पीएलवी श्री गोराई ने बताया कि इस गांव में कोई भी सरकारी महकमा नहीं पहुंचती है. इसलिए यहां के अधिकांशतः ग्रामीण विकास से कोसों दूर हैं. सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि आज कैंप लगाकर 14 बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवदेन भरने का पहल किया गया लेकिन कागजात के कमी के कारण लगभग 13 बच्चों का आवेदन भरना संभव नहीं हो पाया. कुछ दिन बाद फिर से कैंप करके सभी छूटे हुए बच्चों का आवेदन भरा जाएगा. सभी आवेदनो में ग्राम प्रधान, मुखिया, आंगवाड़ी सेविका एवं पंचायत सचिव से हस्ताक्षर कराने के पश्चात प्रखंड कार्यालय में जमा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के तत्कालीन सचिव नीतिश निलेश सांगा के अथक प्रयास से गांव के प्रत्येक परिवार को जरूरी वस्तुएं देकर सहयोग किया गया था. पीने की पानी हेतु सोलर पम्प सहित पानी टंकी का व्यवस्था प्रखंड कार्यालय से संपर्क करते हुए कराया गया था. एक माह तक लगातार प्रयास करके सभी परिवारों का अबुआ आवास का कागजात तैयार करने के पश्चात सरकार आपके द्वार कार्यकर्म में आवेदन जमा कराया गया था जिसमे से मात्र 4 लाभुकों का आवास अभी तक स्वीकृत हुआ है. अभी तक मूल भूत सुविधाओं से वहां के लोग वंचित हैं. मुख्य सड़क से 8 किलोमीटर दूरी पर दलमा के तराई में जंगल एवं पहाड़ पर बसे होने के कारण लोग सुविधाओं से वंचित हैं.

