आदित्यपुर : नागरिक समन्वय समिति के होली मिलन में फगुआ गीतों पर झूमे लोग



आदित्यपुर:- नागरिक समन्वय समिति जिला सरायकेला-खरसावाँ के होली मिलन समारोह में फगुआ के पारंपरिक गीतों पर लोग जमकर झूमे. यह आयोजन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह के नेतृत्व में रोड नंबर 10 आदित्यपुर-1 में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर मौजूद स्थानीय शिव शक्ति रामायण मंडली के सदस्यों ने फागुन के गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. आज के होली मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए. इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह, वरीय उपाध्यक्ष विमल सिंह, जगदेव प्रसाद, महासचिव।अजीत कुमार, गम्हरिया अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, आदित्यपुर अध्यक्ष निरंजन मिश्रा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन राय, शशि प्रभा सिंह, पी एन पांडेय, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, मनोज सिंह, अशोक सिंह, नरेंद्र कुमार, मुकेश सिंह, संतोष मालाकार, रतन सिंह, राज मंगल ठाकुर, दिवाकर झा, नरेंद्र चौधरी, लक्ष्मण राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.


