आदित्यपुर : ट्रैफिक सिग्नल से हो रही समस्या को लेकर आम शहरियों से ली गई राय, सिग्नल की टाइमिंग पर आया सुझाव



Adityapur : डीसी रवि शंकर शुक्ला और एस पी मुकेश कुमार लुनायत की अध्यक्षता में जियाडा सभागार में ट्रैफिक सिग्नल संचालन को लेकर आम शहरियों के साथ बैठक हुई जिसमें लोगों के सुझाव लिए गए. डीसी रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि आज ट्रैफिक सिग्नल को लेकर फीड बैक लिया गया है जिसमें कई महत्वपूर्ण सुझाव आये हैं उसपर अमल किया जाएगा और अभी इस तरह के फीड बैक लोगों से समय समय पर लिए जाते रहेंगे. आज की बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम आदित्यपुर के अपर आयुक्त रवि प्रकाश, जियाडा के आरडी दिनेश रंजन, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, प्रवीण गुटगुटिया, अधिवक्ता ओम प्रकाश, सुधीर सिंह, राजीव रंजन, इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार, वरिष्ठ नागरिक संघ के एके श्रीवास्तव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कंपनी के प्रतिनिधि पूर्व डीएसपी अरविंद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार ब्रज भूषण सिंह समेत जिले के कई पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने ट्रैफिक सिग्नल के संचालन में आ रही बाधा और परेशानी पर अपनी सुझाव दिए. एक स्वर से सभी ने ट्रैफिक सिग्नल को दुर्घटना रोकने में कारगर बताया. लोगों ने बताया कि रैश ड्राइविंग भी रुकी है. लोगों ने एक भी सिग्नल को बंद नहीं करने का सुझाव दिया, बल्कि उसे परिस्थितियों को देखते हुए संचालित करने की बातें कहीं. ट्रैफिक सिग्नल के साथ मुख्य मार्ग की स्ट्रीट लाइटों का भी मुद्दा उठाया गया.

बैठक में आये यह सुझाव :-
सिग्नल के पास वाहनों के रुकने का मार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग की मांग पर पथ निर्माण विभाग ने कहा सडक की रिपेयरिंग के बाद बनेगा, गम्हरिया थाना सिग्नल पर कोई इश्यू नहीं, लाल बिल्डिंग चौक के टाइमिंग में परिवर्तन का सुझाव, ट्रैफिक जवानों को टाइमिंग रिमोर्ट का प्रशिक्षण दिया जाय जो जाम को देखते हुए पीक आवर में परिवर्तन कर सकेंगे, आकाशवाणी और शेरे पंजाब चौक में टाइमिंग कम करने का सुझाव, सुधा डेयरी पर कोई इश्यू नहीं, ऑटो क्लस्टर और टोल ब्रिज के सिग्नल पर फोर वे करने का सुझाव, एनआईटी मोड़ में सिग्नल के ऊपर पेड़ आने की समस्या जिसे ट्रिमिंग करने का सुझाव और टाइमिंग की अवधि बढ़ाने का सुझाव आया, भीड़ नहीं होने पर येलो सिग्नल का सुझाव, अभी रात 10 बजे से सुबह साढ़े सात बजे तक येलो सिग्नल रखा जा रहा है, सर्विस लेन की ट्रैफिक से सिग्नल को ऑपरेट करने में हो रही समस्या पर भी आया सुझाव.
