आदित्यपुर : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम निरीक्षण करने पहुंची नीति आयोग की टीम, गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र की बदल दी गई सूरत

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur :  नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लेकर पूर्व घोषित निरीक्षण कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड पहुंची. जहां टीम का सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अगुवाई में जिला प्रशासन के लोगों ने सदस्यों का स्वागत किया. बता दें कि नीति आयोग की दो सदस्यीय टीम 25 एवं 26 मार्च को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण करेगी. मंगलवार को नीति आयोग की टीम ने सर्वप्रथम आदित्यपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भ्रमण किया. जिसके बाद गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण एवं भ्रमण किया. वहीं नीति आयोग की टीम देर शाम रापचा पंचायत के पिंडराबेड़ा में रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भी शामिल होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नीति आयोग की टीम आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास से जुड़े योजनाओं के संबंध में जानकारियां प्राप्त करेगी. बता दें कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग जिले के विकास एवं प्रगति को मासिक डेल्टा रैंकिंग के आधार मापती है. यह रैंकिंग पांच प्रमुख विषयों पर आधारित होता है जिसमें सामाजिक एवं आर्थिक विषय प्रमुखता से जुड़े रहते हैं.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : सिंगल बैंक खाताधारी मईया को ही मंईयां योजना का मिलेगा लाभ

Thanks for your Feedback!

You may have missed