आदित्यपुर: एनसीएमएच आदित्यपुर ने अक्टूबर 2024 से अब तक 153 सफल ऑपरेशन कर बनाया रिकार्ड, 241 चिकित्सक दे चुके हैं योगदान, अक्टूबर 2025 से एमबीबीएस की पढ़ाई होगी शुरू

0
Advertisements

Adityapur : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अक्टूबर 2024 से अब तक जनरल में 57, ऑर्थो 59, गायनिक 34, ईएनटी 03 सहित अब तक 153 सफल ऑपरेशन हो चुके हैं. ऑर्थो डिपार्टमेंट के हेड डॉ ए साहू ने बताया कि एक महिला का हिप रिप्लेसमेंट हुआ है जो हार्ट की पेशेंट थी. यहां आयुष्मान के कार्डधारकों को सुविधाएं दी जा रही है. सर्जरी हेड डॉ नवीन कुमार, डॉ केएन सिंह प्रिंसिंपल ने बताया कि यहां एक भी ऑपरेशन असफल नहीं हुआ है. कई कंपनियां यहां से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एमओयू हुआ है, साथ ही दोनों जिले के सिविल सर्जन भी यहां से एमओयू का प्रस्ताव भेजे हैं जो अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कारगर होगा. फेको टेक्निक के तहत यहां नाक कान का भी ऑपरेशन शुरू हो रहा है. कार्डियोलॉजी का ओपीडी भी चल रहा है. चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में 241 चिकित्सक योगदान दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि नीट एग्जाम के बाद 150 एमबीबीएस छात्रों का एडमिशन लेकर पढ़ाई शुरू हो जाएगी. एडीएम विभा सिंह, मैनेजर मृत्यंजय झा प्रवक्ता भी प्रेसवार्ता में मौजूद थे.

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

Thanks for your Feedback!

You may have missed