आदित्यपुर : आंधी -तूफान में घर के छत पर गिरा मोबाइल टॉवर, बाल बाल बचे घरवाले

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर 2 के आरआईटी थाना क्षेत्र के ग्वाला पाड़ा, इच्छापुर बस्ती में सोमवार की शाम आई तेज आंधी बारिश में बी. एन . प्रसाद के छत पर लगा मोबाइल टॉवर गिर गया है. इस हादसे में घर वाले बाल बाल बचे हैं. बता दें कि आए दिन आदित्यपुर में लोगों को अपने छतों पर मोबाइल टॉवर लगाने से रोका जाता है, उन्हें रेडियोधर्मिता के तरंगों से होने वाली आंधी के साथ आंधी तूफान में होने वाली आशंकाओं की दुहाई दी जाती है. आज की घटना इस बात को परिलक्षित करती है.
Advertisements

Advertisements

