आदित्यपुर : क्रॉस कंपनी में हादसे के दौरान लेथ ऑपरेटर की मृत्यु, 15 लाख मुआवजा के साथ 2 आश्रितों को दी नौकरी

0
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित क्रॉस लिमिडेट कंपनी के यूनिट चार में गुरुवार की रात काम के दौरान लेथ ऑपरेटर सोनाराम महतो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कंपनी प्रबंधन की ओर से मानवीय संवेदना को देखते हुए प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपए मुआवजा और दो आश्रितों को नौकरी एवं श्राद्ध कर्म के लिए तत्काल 50 हजार रुपए दिए गए. कंपनी के एचआर हेड रमाकांत गिरी ने बताया कि मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देते हुए प्रबंधन प्रबंधन सदैव कर्मचारी हित में निर्णय लेती है. दुर्यटना के बाद प्रबंधन ने तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया मगर मजदूर को बचाया नहीं जा सका. उन्होंने मजदूर एवं उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

Thanks for your Feedback!

You may have missed