आदित्यपुर : उद्यमियों को जरूरत के मुताबिक श्रम विभाग उपलब्ध कराएगा स्किल्ड कुशल श्रमिक, उद्यमी संगठनों और स्किल्ड संस्थाओं के बीच एमओयू हुआ

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर क्षेत्र के उद्योगों को जरूरत के मुताबिक श्रम विभाग स्किल्ड कुशल श्रमिक उपलब्ध कराएगा. जिसके लिए शुक्रवार को उद्यमी संगठनों और स्किल्ड संस्थाओं के बीच जियाडा सभागार में एमओयू हुआ है. छात्रों को स्किल्ड बनाने में आनेवाले खर्च को जियाडा और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से उठाएगी. एमओयू के दौरान डीसी रवि शंकर शुक्ला के साथ जिले के श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार, जियाडा के आरडीडी दिनेश रंजन के अलावा एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार, राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य डॉ श्रीकांत प्रसाद समेत कई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संचालक मौजूद रहे और एमओयू पर हस्ताक्षर भी किया. जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक ने बताया कि इस एमओयू के तहत उद्यमी संगठन अपनी जरूरत के मुताबिक हमें स्किल्ड श्रमिकों की जानकारी देंगे जिसे श्रम विभाग विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से योग्य श्रमिकों को उनके उद्योगों में पहले ट्रेनिंग कराने भेजेंगे फिर उन्हीं कुशल श्रमिकों को करार के तहत कम से कम दो वर्षों तक वहां अपनी सेवा देनी होगी. श्रम विभाग के इस प्रयास का उपस्थित सभी लोगों ने खुलकर सराहना की.

Advertisements
See also  शूटर अनुज कन्नौजिया के भाई मनोज का भी हुआ था एनकाउंटर, उसके बाद ही अनुज ने अपराध जगत में रखा था कदम...

Thanks for your Feedback!

You may have missed