आदित्यपुर : कुम्भकार समिति गम्हरिया ने अखान जात्रा पर घोड़ा बाबा मंदिर में मनाया वार्षिकोत्सव, पूजा अर्चना करने दूर दूर से आए लोग

0
Advertisements

Adityapur : कुम्भकार समिति गम्हरिया द्वारा हर वर्ष अखान जात्रा पर घोड़ा बाबा मंदिर में वार्षिकोत्सव मनाया जाता है. इस आयोजन में पूजा अर्चना करने दूर दूर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचते हैं. यहां हर वर्ष मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व के अगले दिन अखान यात्रा के मौके घोड़ा बाबा मंदिर कमेटी द्वारा वार्षिक पूजा सह मेले का आयोजन करती है. इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ मंदिर में बाबा घोड़ा की पूजा अर्चना करने उमड़ती है. ऐसी मान्यताएं हैं कि गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर में भगवान बलराम को ग्राम देवता के रूप में यहां पूजा किया जाता है. मान्यता है कि वर्षो पूर्व क्षेत्र में भीषण महामारी फैली थी. जिसके बाद पूर्वजों ने भगवान बलराम का आह्वान किया था, और यहां उनके वाहन के रूप में घोड़े का स्थापना किया था. जिसके बाद क्षेत्र से महामारी समाप्त हुई थी. तब से लेकर आज तक परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. जिनकी मन्नते पूरी होती है, वे मिट्टी के घोड़े यहां चढ़ाते हैं. इसके अलावा प्रसाद का भोग भी लगाते हैं. मान्यता हैं कि आस्था एवं विश्वास के साथ पूजा करने से मन की मुरादें पूरी होती हैं. कमेटी के लोगों ने बताया कि यहां का प्रसाद घर नहीं ले जाया जाता है. यहां के त्योहारों में अपनी परंपरा एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. इस प्रमुख धार्मिक स्थल पर आसपास के गांवों के हजारों भक्त पूजा करने पहुंचते हैं. इस अवसर पर प्रांगण में विशाल मेला का आयोजन भी किया गया है. मेले का काफी संख्या में लोगों ने लुत्फ उठाते है. समिति के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया. बताया कि मकर संक्रांति के एक दिन बाद इस पूजा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. इस आयोजन को सफल बनाने में कुम्भकार समिति के पदाधिकारी बादल पाल, संजय दास, मनोरंजन बेज, अजय दास आदि का महत्वपूर्ण स्थान रहा.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed