आदित्यपुर : झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा ने दिशोम गुरुजी और सुनील महतो का मनाया जन्मदिन, केक काटकर जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल
Adityapur : झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 81वें और सुनील महतो का जन्मदिन मनाया. इस दौरान कार्यालय में केक काटकर मौके पर उपस्थित जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. बता दें कि राज्य के पूर्व सीएम सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आज 81वां जन्मदिन है. इस मौके पर ईमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में झायुमो जिलाध्यक्ष भगलु सोरेन के नेतृत्व में झामूमो कार्यकर्ताओं ने दोनों नेता जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम में अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा लखीचरण किस्कू मौजूद थे जिन्होंने केक काटकर दिशोम गुरु शिबू की तस्वीर को केक खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया. तत्पश्चात जरूरतमंदों के बीच 200 कंबल का वितरण भी किया. कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर कमेटी की संयोजक सोनामनी लोहार, झायुमो जिलाध्यक्ष भगलु सोरेन उर्फ डब्बा मांझी, बेला दुराई, पूर्व पार्षद अनिता केराई, बेबी हाइबुरु, कल्पना महतो, मुन्नी तियु, माधुरी दांगी, शकुंतला लोहार, मेरी मुखी, साधुचरण सोय, अंकित सरकार, राजेश लाह, बीरेंद्र गुप्ता, सुशीला तांती, रवि पाड़िया, गणेश हेंब्रम आदि उपस्थित थे.