आदित्यपुर : राजदमय हुआ आदित्यपुर का जयप्रकाश उद्यान, 25 को आएंगे उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव



Adityapur : जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. राजद प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्य दिन-रात कार्यक्रम के सफल आयोजन में लगे हुए हैं. कार्यक्रम की सफलता के लिए पुरेंद्र नारायण सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी है. शहर में करीब 100 होर्डिंग लगाए गए हैं. यहां करीब 10,000 लोगों के जुटने की संभावना है. सोमवार को पुरेंद्र नारायण सिंह ने आयोजन समिति सदस्यों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई है. श्री सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के लोकप्रिय राजद नेत्री सीमा कुशवाहा उपस्थित रहेगी.

उद्योगों -औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं से होंगे अवगत –
25 दिसंबर को जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव कोल्हान क्षेत्र के औद्योगिक समस्याओं से भी अवगत होंगे. औद्योगिक क्षेत्र एवं विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम वेतन और लाभांश के आधार पर बोनस दिलाने हेतु कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा. पुरेंद्र ने कहा कि निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को भी सरकार द्वारा घोषित लाभ दिलाने की कड़ाई से कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार राजेश रसिक राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव संजय प्रसाद यादव , झारखंड सरकार पर आधारित भोजपुरी लोकगीतों के भी प्रस्तुति देंगे.
मौक़े पर 1000 जरूरतमंदों को मंत्री संजय प्रसाद यादव कंबल प्रदान करेंगे. वहीं 26 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे मंत्री संजय यादव आदित्यपुर जनता रो हाउस स्थित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. आयोजन समिति में अर्जुन यादव, एसएन यादव, महासचिव देव प्रकाश देवता, सिद्धनाथ सिंह यादव, उमा शंकर राम, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, उदित यादव, सकला मारडी ,संतोष यादव, अवधेश कुमार आदि शामिल हैं.
