आदित्यपुर : श्रीमन्नारायण की जयकारा से गूंजा जय प्रकाश उद्यान, महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा, रथ पर सवार होकर निकले जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ त्रिदंडी संत सुन्दरराज
Adityapur : श्रीमन्नारायण की जयकारा से सोमवार को जय प्रकाश उद्यान गुंजायमान हुआ. आज लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर यज्ञ समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा सह रथ यात्रा निकाली गई थी. रथ पर सवार होकर जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ त्रिदंडी संत सुन्दरराज निकले थे. आज से ही यहां श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हुआ है. मुख्य कार्यक्रम के तहत आज यज्ञ स्थल से प्रभु लक्ष्मीनारायण का जल कलश विशाल शोभा यात्रा और शिव परिवार की झांकी निकली थी जिसे पूरे आदित्यपुर में घुमाया गया. इसमें डीजे के धुन पर हजारों माता बहन पीत वस्त्र में सुशोभितत हो निकली थी. जय प्रकाश उद्यान से एस टाइप चौक होकर हरिओम नगर घाट से कलश भराई कर यह यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चना आरंभ हुई.