आदित्यपुर : इसरो लघु उद्योगों की आवाज बनेगी, यही उद्देश्य, उपलब्धि औऱ हमारा लक्ष्य : रूपेश,
Adityapur : उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन (इसरो) का प्रथम स्थापना दिवस निर्धारित समय अनुसार सोमवार की शाम मोटेल मधुबन में हुआ. इसरो के प्रथम स्थापना दिवस का शुभारंभ बाबा गणेश और विश्वकर्मा के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ. सबसे पहले सचिव पंकज झा ने स्वागत भाषण से किया. अध्यक्षता अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने किया. अध्यक्ष रूपेश ने बताया कि स्थापना माह के दौरान 5 कार्यक्रम होंगे जो उद्योग हित में होंगे. मंच पर अध्यक्ष के साथ मुख्य संरक्षक और सलाहकार नंद कुमार सिंह, विनय सिंह, सरोज कांत झा, समीर सिंह, संरक्षक अमित राय, मनोज कुमार मौजूद रहे. इस अवसर पर संगठन ने एक परिचर्चा का आयोजन किया जिसका विषय उद्देश्य, उपलब्धि और लक्ष्य की ओर ….था. जिसमें प्रत्येक सदस्य ने हिस्सा लिया. संरक्षक मनोज कुमार, अमित राय और नंद कुमार सिंह ने संगठन की एक साल की कार्यशैली को सराहा और कई नए सुझाव भी दिए.
संरक्षक ने संगठन के संविधान और अनुशासन के अनुरूप कार्य करने की सलाह दी. परिचर्चा में सदस्य भीष्म सिंह, प्रियेश जायसवाल, जयंत सिन्हा, राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम चौधरी, नीरज कुमार मिश्रा, तरुण कुमार, असीम कुमार, विनय कुमार सिंह, गौतम महापात्रा, रवि कुमार प्रसाद, लोकेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह सोखी, नरेश कुमार, शंभू दयाल मोदी, राहुल खुराना, शशि सिन्हा, अमृतपाल सिंह राही, अमलेश झा, भीष्म सिंह, उत्तम कुमार, पंकज कुमार, समीर सिंह, विकास गर्ग, चंद्र भूषण सिंह आदि ने परिचर्चा में हिस्सा लिया. सदस्यों ने उद्देश्य उपलब्धि और लक्ष्य से संबंधित सालभर में लिए गए निर्णय पर चर्चा की और बाकी रह गए कार्यों पर अपनी बातें रखी. सदस्यों ने सदस्यता अभियान और तेज करने और प्रत्येक फेज के उद्यमी का संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने की बातें कही. सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. जिसका जवाब देते हुए अध्यक्ष ने सदस्यों के प्रश्नों का सकारात्मक उत्तर दिया. इस दौरान सदस्यों को उनका डिजिटली सदस्यता सर्टिफिकेट वितरण किया गया. इस दौरान युवा उद्यमी सौरभ और राकेश का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान संगठन की छह सब कमेटियों पर चर्चा हुई जिन्हें अलग अलग विभागों की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस अवसर पर उद्यमियों को हो रही सड़क, बिजली, नाली आदि की मूलभूत समस्याओं पर भी इसरो ने चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में एक वर्ष के कार्यकाल पर सदस्यों ने संतुष्टि जताई.
* एक माह तक होंगे यह कार्यक्रम-
1. कार्यक्रम 9 दिसंबर को प्लानिंग डे
2. 14 दिसंबर को शिविर लगाकर विभिन्न विभागों के सर्टिफिकेट रिन्युअल और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की समीक्षा.
3. 21 दिसंबर को एक सेमिनार का आयोजन बिजली विभाग के कार्यों को लेकर और ग्रीन इनर्जी को बढ़ावा देने के विषय पर ब्यूरो ऑफ इनर्जी इफिसिएनसी के द्वारा आयोजित होगा.
4. जीएसटी में हो रहे नए बदलाव को लेकर जीएसटी पदाधिकारियों के साथ सेमिनार का आयोजन करेगी.
5. इस महीने की कार्यसमिति की बैठक 27 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. 9 जनवरी को इसरो परिवार मूलभूत समस्याओं को लेकर उद्यमी सम्मेलन का आयोजन करेगी.