आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों ने गृहमंत्री अमित शाह के बाबासाहेब अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी का जताया विरोध, गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर जताया विरोध
Adityapur : शुक्रवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के कामगारों द्वारा झारखंड प्रदेश कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश पांडेय के नेतृत्व में विगत दिनों सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी का जोरदार विरोध किया. कामगारों ने इंडस्ट्रीयल एरिया में पैदल मार्च निकाला. शैलेश पांडेय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए. जिस महामानव की देन हमारा संविधान हैं जो हमें सुरक्षित रखता है. भाजपा का असली चेहरा इस प्रकरण से सामने आया है जो जाति – धर्म में लोगों को उलझाने का काम करती आई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से संविधान पर प्रहार करती आई है, अब संविधान के रचयिता पर आक्रमण करना चाहती है. जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही भाजपा द्वारा नफरत की राजनीति से प्रेरित होकर राहुल गांधी पर झूठी एफआईआर दर्ज करने का भी विरोध दर्ज कराया गया. मौके पर मुख्य रूप से सुधीर कुमार, दीपक चौहान, राजेश शर्मा, महेश सिंह, अजय कुमार, राकेश श्रीवास्तव, गुंजन मार्डि सहित अन्य कामगार शामिल थे.