आदित्यपुर : जलाडो के जनहित याचिका का असर – 5 करोड़ 89 लाख की लागत से सरायकेला-खरसावां मुख्य पथ पर संजय नदी पर बने पुल के पहुंच पथ का होगा निर्माण

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur :  झारखण्ड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (जलाडो) के प्रयास से बनेगा खरसावां मार्ग के संजय नदी पर बने पुल का पहुंच पथ. जलाडो के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने माननीय झारखण्ड उच्च न्यायलय रांची में जनहित याचिका स. W P(P I L)No 4292/2024 दायर कर इस पथ के 7वें किलोमीटर में संजय नदी पर करीब 10 वर्ष पूर्व बने 120 मीटर लंबे आरसीसी पुल के पहुंच पथ नहीं होने की जानकारी देते हुए बताया गया था कि आम लोगों को इससे परेशानी हो रही है. साथ ही पुल को अनउपयोगी बताया था. साथ ही इस पुल का पहुंच पथ जल्द से जल्द निर्माण करने हेतु पथ निर्माण विभाग को निर्देशित करने की मांग की थी. इस पर माननीय झारखण्ड उच्च न्यायलय रांची के मुख्य न्यायधीश राम चंद्र राव एवं न्यायधीश दीपक रोशन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए 4 मार्च 2025 को सरकार को हल्फ़नामा दायर करने का आदेश जारी किया था. जिसकी अगली सुनवाई की तारीख 06.05.25. तय की है. इसके बाद ही पथ निर्माण विभाग झारखण्ड सरकार ने उक्त पहुंच पथ निर्माण के लिए करीबन 5 करोड़ 89 लाख का टेंडर निकाला जो संवेदक मृत्युंजय कुमार को मिला है. संवेदक को 5 महीने के अंदर कार्य पूरा करने का आदेश भी मिला है. बता दें कि इस पुल के पहुंच पथ निर्माण के लिए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी झारखण्ड विधानसभा में बात उठाई थी, जिसका जलाडो ने स्वागत किया है. पथ प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने बताया कि पहुंच पथ का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ इस बरसात के प्रारंभ होने के पहले पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed