अदित्यपुर: वेतनमान के लिए होमगार्ड के जवान 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव, होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पूर्ती ने कहा मुख्यमंत्री भूल गए अपने वादे, “देखें.video….
आदित्यपुर: राज्यभर के होमगार्ड जवान आगामी 15 मई को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी के नेतृत्व में की जा रही है. आंदोलन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को होमगार्ड के जवानों की बैठक एनआईटी परिसर में हुई. होमगार्ड जवानों ने समान काम समान वेतन लागू करने की मांग की है. इस संबंध में जवानों ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्य सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक और डीसी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि हाईकोर्ट रांची ने गृहरक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में पुलिस आरक्षी के समतुल्य न्यूनतम वेतन राज्य के गृहरक्षकों को देने का आदेश दिया है.
देखें video…
यह आदेश 12 जनवरी 2023 को ही जारी किया गया लेकिन अभी तक इस आदेश के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जवानों ने कहा की बिहार की तर्ज पर झारखंड सरकार तत्काल गृहरक्षकों को भी आरक्षी के समतुल्य कर्तव्य भत्ता दे.
बता दे बैठक में मौजूद सरायकेला-खरसवां होमगार्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पूर्ती ने बताया कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा किया था कि झारखंड के होमगार्ड जवानों को बिहार के तर्ज पर वेतनमान और सुविधाएं दी जाएगी. परंतु मुख्यमंत्री ने अपने वादे को भूल गए हैं.
इसलिए राज्यभर के होमगार्ड के जवानों ने आंदोलन का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान होमगार्ड के जवान वर्दी में रहेंगे.
बाईट –
प्रकाश पूर्ती (होमगार्ड एसोसिएशन अध्यक्ष – सरायकेला खरसावां)