आदित्यपुर: श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच का होली मिलन 9 मार्च को

0
Advertisements

आदित्यपुर:- श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच का होली मिलन 9 मार्च को वार्ड 18 के नेताजी सुभाष पार्क में आयोजित है. इस प्रस्तावित होली मिलन समारोह को अमली जामा पहनाने के मंच के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक नेताजी सुभाष पार्क में हुई. बैठक में होली मिलन समारोह को कार्यरूप देने के लिए सर्वसम्मति से सुबोध कुमार सिंह को संयोजक मनोनीत किया गया. बैठक में सभी उपस्थित ब्रह्मर्षियों ने बारी बारी से कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए अपने विचारों का आदान प्रदान किया और आमंत्रितों की संख्या, भोजन व्यवस्था, माइक, साउंड बॉक्स तथा गाने बजाने के प्रयोजन से 4 टोलियों को बुलाए जाने की चर्चा की गई. ब्रह्मर्षि समाज से इतर अन्य समाज के प्रमुख सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों तथा जमशेदपुर शहर के गणमान्य ब्रह्मर्षियों  को आमंत्रित किए जाने की बात आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया. इस बार होली मिलन समारोह के लिए डिजीटल आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया, अखबार एवं फोन के माध्यम से सभी को आमंत्रित करने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया है. कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु क्षेत्र वार लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई और बैनर एवं होर्डिंग बनवाने का निर्णय लिया गया. बैठक में दर्जनों की संख्या में उपस्थित ब्रह्मर्षियों ने पूरे उत्साह, धूम धड़ाम और बुलंद मनोबल के साथ आगामी 9 मार्च, 2025, दिन रविवार को सायं 4 बजे के उपरांत नेताजी सुभाष पार्क में होली मिलन मनाने का निर्णय लिया. आज की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष श्रीराम ठाकुर, अवधेश्वर ठाकुर, अजय कुमार सिंह, विनीत प्रसाद सिन्हा, चंद्रमा पांडे, नवल किशोर सिंह, भोगेंद्र नाथ झा, अर्जुन शाही, सुशील मिश्र, राजकुमार सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, कुमार देवेंद्र, सुधाकर ठाकुर, श्यामज्ञानी शाही, जैनेंद्र कुमार मुन्ना, सतीश शर्मा, संजय मिश्रा, रविन्द्र सिंह, राजेश चौधरी, शंभूनाथ प्रसाद, हरेंद्र तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, अरूण राय, पवन कुमार, शैलेन्द्र कुमार ,राजू मिश्रा एवं अन्य लोग शामिल थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed