आदित्यपुर : नदी किनारे कचरे फेंक कर खुलेआम जलाए जा रहे, कचरे से नदी का बेड हो रहा छोटा, यह एनजीटी का उल्लंघन, नगर आयुक्त ने कहा हमें नहीं जानकारी

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर में नदी किनारे शहरों के कचरे को फेंक कर खुलेआम जलाए जा रहे हैं. इन कचरों के जलाने से जहां पर्यावरण दूषित हो रहा है वहीं इस से नदी का बेड भी भरा जा रहा है जो दिन प्रति छोटा हो रहा है. यह एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन है. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि आदित्यपुर स्थित सूर्य मंदिर के रास्ते राधास्वामी मार्ग होते हुए आगे जाने पर नदी किनारे कचरे को डंप किया जा रहा है. यह गंदगी नदी में भी जा रही है. इतना ही नहीं इस कचरे में आग लगा दी जा रही है. इससे आस-पास आने जाने वाले और रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह कूड़ा आसपास के घर के लोग नहीं डाल रहे हैं बल्कि आदित्यपुर से घर-घर से होने वाले कचरा उठाने वाली गाड़ी के द्वारा डाला जा रहा है. बता दें कि नदी किनारे कचरे को डंप किया जाना गलत है. यह एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है. कचरा उठाने वाली गाडी नदी के किनारे कचरे को अवैध रूप से फेंक कर उस स्थान को प्रदूषित कर ही रही है. ऐसा करने से नदियां प्रदूषित हो रही है. जैसा कि हम जानते हैं इस समय हमें साफ सफाई की जरूरत है. ऐसे में नदी के जल को प्रदूषित करना और रिहायशी इलाकों में कचरा फेंकना गलत है. जरूरी है कि कूड़े का सही प्रकार से ट्रीटमेंट हो न कि उसे नदी किनारे फेंकना. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है कि कचरा कहां डंप हो रहा है. इसकी जानकारी लेंगे और उचित कदम उठाएंगे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed