Adityapur : नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंग ने निवर्तमान व नए उपश्रमायुक्त का किया स्वागत…
Adityapur : अधिकारीद्वय ने कहा उद्यमी और कामगार के बीच सामंजस्य रहेगी प्राथमिकता निवर्तमान उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद और नए उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद का स्वागत शनिवार को आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में शॉल ओढ़ाकर, बुके प्रदान कर एवं लड्डू खिलाकर किया गया.
मौके पर जमशेदपुर के नए उपश्रमायुक्त सह अपर निबंधक, श्रमिक संघ, झारखंड, रांची राकेश प्रसाद ने कहा कि हमारी तीन प्राथमिकता रहेगी. पहली यह कि जो भी अधिनियम इस विभाग में आएंगे, उसका शत प्रतिशत लाभ कामगारों को दिलाना. दूसरा उद्यमियों और कामगारों के बीच सामंजस्य बनाकर रखना और तीसरी प्राथमिकता यह रहेगी कि जो भी योजनाएं असंगठित श्रमिको के लिए आएगी, उसका लाभ उन्हें दिलाएं.
वहीं निवर्तमान उप श्रमायुक्त सह निदेशक, न्यूनतम मजदूरी, झारखंड, रांची एवं उप श्रमायुक्त, अनुश्रवण मुख्यालय, उप श्रम आयुक्त, बोकारो राजेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जमशेदपुर में श्रमिक और उद्योगों के लिए बहुत सारे कार्य किये, जिसका हमें संतुष्टि है. वैसे हम जहां जिस पद जा रहे हैं, वहां से शीघ्र ही नए न्यूनतम वेतनमान की घोषणा की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगेl चूंकि श्रम विभाग श्रमिकों और उद्योगों के लिए है तो दोनों के बीच सामंजस्य रखना उतना ही जरूरी है.
इस मौके पर अपर श्रमायुक्त अजित कुमार पन्ना, श्रम अधीक्षक जमशेदपुर- 2 और चतरा अरविंद कुमार, एवं जमशेदपुर- 1, सरायकेला, चाईबासा के श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर भी मौजूद थे.
स्वागत करने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.