आदित्यपुर : 14 जनवरी से आरंभ होनेवाली श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए जेपी उद्यान में ध्वजारोहण 15 दिसंबर को, पधारेंगे त्रिदंडी स्वामी सुन्दर राज जी
Adityapur : 14 जनवरी से आरंभ होनेवाली श्रीश्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए जेपी उद्यान में कल 14 दिसंबर को ध्वजारोहण होगा. इस महायज्ञ को सम्पन्न कराने वाले त्रिदंडी स्वामी सुन्दर राज जी का कल यहां शुभागमन भी हो रहा है. इस हेतू गुरुवार की देर शाम श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तैयारी हेतु कार्यकारी समिति की बैठक यज्ञ स्थल पर हुई. जिसकी अध्यक्षता रवींद्र नाथ चौबे ने की. बैठक में सदस्य सुधीर सिंह ने जानकारी दिया कि यतिराज त्रिदंडी स्वामी स्वामी सुन्दर राज जी 14 तारिख को आदित्यपुर यज्ञ स्थल आ जायेंगे. 15 को यज्ञ का ध्वाजारोहण प्रातः 11 बजे होगा. आज की बैठक में महायज्ञ हेतु जलयात्रा का रूट तय किया गया साथ ही महायज्ञ को सफल बनाने के लिए विमर्श किया गया. तैयारी समिति की अगली बैठक शनिवार को संध्या 04 बजे यज्ञ स्थल पर पुनः होगी. आज की बैठक में रवींद्र नाथ चौबे, देवांग चंद्र मुखी, सुधीर सिंह, आर एन पांडे, सुनील सिंह, सुनील सिंह, ज्योतिषाचार्य पं रमेश उपाध्याय, विनोद अग्रवाल, प्रेम कुमार निर्मल , शंभूनाथ सिंह, प्रकाश मेहता, संजय तिवारी, अजय तिवारी, जितेंद्र कुमार अधिवक्ता, रमेश अग्रवाल, प्रभाकर, मनोज शर्मा, अनुराग, हीरा लाल पांडे, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.