Adityapur: दसवीं छात्रों का विदाई समारोह न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में आयोजित, जिला शिक्षा अधीक्षक ने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के दिए मूल मंत्र…

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur: सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में शनिवार को दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहें.

Advertisements

विदाई समारोह में पुरस्कृत करते छात्राओं को जिला शिक्षा अधीक्षक…

वही विदाई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र दिए. उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती जन्म से लेकर मृत्यु शैया तक व्यक्ति को सीखने की आदत डालनी चाहिए. जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल प्राचार्य संध्या प्रधान द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर एक विद्यालय को इनसे सीख लेने की आवश्यकता है.

 

बता दे मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल परिसर में बने दिव्यांग छात्रों के लिए अत्याधुनिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. गौरतलब है कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त होने पर स्कूल प्राचार्य संध्या प्रधान द्वारा उक्त राशि का प्रयोग कर शौचालय का निर्माण कराया गया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद नथुनी सिंह, समाज सेविका सोनिया सिंह, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संरक्षक बबुआ सिंह, पूर्व सैनिक पीएन झा समेत अन्य लोग मौजूद रहे. 

Thanks for your Feedback!

You may have missed