आदित्यपुर: आदित्यपुर में रोज बढ़ रहे हैं अतिक्रमण, कच्ची तोड़ी थी अब पक्की घेराबंदी कर रहे, विभाग मौन


आदित्यपुर:- आदित्यपुर के रिहायशी क्षेत्र हों या बाजार हाट के क्षेत्र, यहां नित नए अतिक्रमण हो रहे हैं. अतिक्रमणकारी के इतने दुस्साहस कि पहले उनके कच्चे स्ट्रक्चर को तोड़ा गया था जहां अब पक्के ईंट और गारे से अतिक्रमण कर रहे हैं. इस प्रकार यहां रोज बढ़ रहे हैं अतिक्रमण. बात करें आवास बोर्ड की तो कुछ दिन पूर्व वार्ड 17 के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बगल स्थित बी टाइप फ्लैट के सामने की कच्ची स्ट्रक्चर को आवास बोर्ड ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़ा था अब वहीं पर पक्की घेराबंदी की जा रही है. दूसरी तरफ इन बातों से आवास बोर्ड मौन है. इसके अलावा इन दिनों नया अतिक्रमण का क्षेत्र आकाशवाणी के दीवारों की तरफ खुलेआम की जा रही है. इन जगहों पर अतिक्रमण के साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लग रहा है. यह अतिक्रमण के साथ आदित्यपुर की विधि व्यवस्था को भी प्रभावित करने वाली साबित हो रही है. इन्हीं अतिक्रमित जगहों पर चोर उचक्के डेरा डालते हैं औऱ मौका पाकर छिनतई, चोरी और छेडख़ानी की घटना को अंजाम देते हैं. बता दें कि इन सारी चीजों के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग जिम्मेवार है. जो इन दिनों जनहित के मुद्दे को गौण कर केवल कमीशनखोरी में लिप्त है. चूंकि नगर निगम में वर्तमान में जनता की चुनी हुई जनप्रतिनिधि नहीं हैं इसलिए प्रशासकीय व्यवस्था में जनता के मामले गौण हो चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को हस्तक्षेप कर इन असामाजिक तत्वों की करतबों पर नजर रखते हुए जनहित में कदम उठाने की आवश्यकता है.


