आदित्यपुर : लंबित समस्याओं को लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल कार्यालय पर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया, कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध नारेबाजी
Adityapur : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत लंबित समस्याओं को लेकर मंगलवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों ने जमशेदपुर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय पर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की है. बता दें कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर्मचारी संघ ने लंबित समस्याओं को लेकर पहले 6 जनवरी को पेयजल स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर प्रमंडल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन कल गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवकाश की वजह से कर्मचारियों ने आज धरना प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विमल सिंह, संयुक्त सचिव प्रणव शंकर ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रमंडल के कर्मचारियों एवं उनके भवन से संबंधित समस्याओं को लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता के यहां कई बार पत्राचार किया गया है, कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन वे टाल मटोल की रणनीति अपनाए हुए हैं. ऐसे में अब कर्मचारियों के समक्ष धरना प्रदर्शन के सिवाय कोई रास्ता नहीं बच रहा है. इन्हीं बातों को लेकर आज कर्मचारी महासंघ ने ई ई जमशेदपुर कार्यालय को 5 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन 5 जनवरी तक उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय नही हुआ तो आज मजबूरन अधीक्षण अभियंता कार्यालय से जुलूस निकालकर कार्यपालक अभियंता कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया.