आदित्यपुर : सीएम से कर्मचारी महासंघ ने जुलाई 2024 से देय महंगाई भत्ता की स्वीकृति शीघ्र देने सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने की मांग
Adityapur : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ त्रिपाठी गुट के प्रांतीय सम्मानित अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, प्रांतीय संयुक्त सचिव प्रणव शंकर एवं जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा ने इंडिया गठबंधन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नई सरकार गठन की बधाई देते हुए सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों के शुभचिंतक सरकार के मुखिया से मांग किया है कि वे केंद्र के अनुरूप राज्य के भी सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारी को एक जुलाई 2024 से देय महंगाई भत्ता की स्वीकृति शीघ्र दें साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियो एवं पदाधिकारियो की घटती संख्या के मद्देनजर सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़कर 62 वर्ष किया जाय. उपरोक्त मांगों के साथ ही सीएम हेमंत सोरेन से यह भी अनुरोध किया है कि आगामी 25 दिसंबर क्रिसमस के शुभ अवसर पर कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का वेतन क्रिसमस के पूर्व भुगतान करने का आदेश पारित किया जाए.