आदित्यपुर : अफीम की खेती और डायन बिसाही जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी
Adityapur : सरायकेला पुलिस का अफीम की खेती और डायन बिसाही जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. जिले के एसपी के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों को इस अभियान के तहत जागरूक कर उन्हें वैकल्पिक कृषि अपनाने को मोटिवेट किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत शनिवार को खरसावां थाना अंतर्गत रीडिंग पंचायत के चैतनपुर टोला में अंचल अधिकारी खरसावां के नेतृत्व में खरसावां थाना प्रभारी और आमदा ओपी प्रभारी के द्वारा अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान खरसावां थाना प्रभारी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. साथ ही साथ शराब के दुष्प्रभाव एवं डायन बिसाही से संबंधित भी अहम जानकारियां दी गई. ग्रामीणों में इस जागरूकता अभियान के प्रति सकारात्मक सोच देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि समाज के मुख्यधारा से भटके हुए लोगों द्वारा ग्रामीणों पर दवाब बंनाकर इस नशीली पदार्थों की खेती कराई जाती है, उनसे अवैध शराब के धंधे कराए जाते हैं. जिसके जद में आकर जाने अनजाने में भोले भाले ग्रामीण यह गुनाह करते हैं. जिन्हें अब जिला पुलिस जागरूक कर उन्हें इस दलदल से बाहर करने के अभियान में जुटी है.