आदित्यपुर : 30 मार्च से 7 अप्रैल तक जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, ईद-उल-फितर, सरहुल, रामनवमी,चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में अहम निर्णय

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- 30 मार्च से 7 अप्रैल तक सरायकेला जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहेगा. इस दौरान जिले में ईद-उल-फितर, सरहुल, रामनवमी, चैत्र नवरात्र पर्व सम्पन्न होने हैं. जिसके मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है. बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को तैयारियां की गई समीक्षा की गई है. बैठक में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी बीडीओ-सीओ एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक में
पदाधिकारियों को संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की  तैनाती करने और खासकर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को ईद, सरहुल, रामनवमी, चैत्र नवरात्र पर्व के मद्देनजर समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई है. जिसमें अनुमंडल एवं प्रखंडवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर तैयारियों की जानकारी ली गई.  साथ ही शांति समिति के सदस्यों से त्योहारों को लेकर सुझाव लिए गए हैं.  उपायुक्त ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतें, सभी चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें. साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली- पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपायुक्त ने कहा कि “सभी त्योहारों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है. इस दौरान उपायुक्त ने आगामी त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रुट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया,  साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्धारित रूट मे भ्रमनशील रहने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार ड्रोन और CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देने को कहा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सअप, एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम आदि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा तो उक्त व्यक्ति को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जुलूस में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी, इसके अतिरिक्त संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनिधि की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार से पूजा त्यौहार में व्यवधान उत्पन्न ना हो सके.  बैठक के दौरान एसपी ने सभी लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति तथा गैर लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति के सदस्यों को रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों के पालन किए जाने को लेकर कई निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार के साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थाना प्रभारी तथा जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed