आदित्यपुर : खरसावां शहीद स्थल में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण एवं तैयारियों में जुटे, समीक्षा बैठक कर डीसी ने लिया जायजा

0
Advertisements

Adityapur :  हर वर्ष खरसावां शहीद दिवस पर जिला प्रशासन शहीदों के सम्मान और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करती है. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित राज्य के कई मंत्री व सांसद, विधायक शहीदों के मजार पर आते श्रद्धांजलि देने आते हैं. जिनके संभावित कार्यक्रम को देखते हुए गुरुवार की शाम समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी रवि शंकर शुक्ला एवं एसपी मुकेश कुमार लुणायत की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में आगामी 1 जनवरी 2025 को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित आगमन को लेकर बिंदुवार चर्चा कर विधि व्यवस्था संधारण आदि तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान शहीद पार्क की साफ-सफाई, रंग-रोगन, चांदनी-चौक तथा पीडब्लूडी गेस्ट हाउस की साफ-सफाई, साजो सज्जा, हेलीपेड निर्माण, वाहन पार्किंग आदि के निमित्त लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान लोगो के सहूलियत के निमित्त सभी आवश्यक जगह पर साइन बोर्ड स्थापित करने, आवश्यकता अनुसार चिन्हित स्थलों पर चलंत शौचालय एवं पेयजल टैंकर की व्यवस्था, चिकित्सा दल एवं अग्निशमन दल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि मुख्य चौक चौराहा तथा बाजार स्थित बिजली के खम्भे पर झूलते तार का ससमय मरम्मती सुनिश्चित करें. इस दौरान सभी जूता-चप्पल स्टैंड पर लाइट कि व्यवस्था, मुख्य सड़कों पर पुलिस गश्ती दल का नियमित भ्रमण तथा अनावश्यक वाहन पार्किंग पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शकर महतो, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed