आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण
Adityapur : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में टूसू मकर पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर समिति की ओर से करीब 500 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी और श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया. इस आयोजन में समाजसेवी जोगेंद्र मंडल, महिला नेत्री प्रियंका मंडल, जमुना मंडल, रीता मंडल, दीपक मंडल, पुरनु मंडल आदि का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम की शुरुआत समिति ने संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक स्वर्गीय जनक मंडल के तस्वीर पर पुष्प व माल्यार्पण कर हुआ. बता दें कि स्वर्गीय जनक मंडल वर्ष 1980 से शहर बेड़ा में टूसू-मकर मेला का आयोजन करते रहे हैं, उनके विचारों को वर्तमान कमेटी आगे बढ़ाते हुए 35वें वर्ष भी धूमधाम से मेले का आयोजन कर रही है. आज के दिन शहर बेड़ा दोमुहानी तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं और जरूरतमंद लोगों के बीच अन्न वस्त्र का दान करते हैं.