आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग
Adityapur : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में बुधवार को आस्था जनसैलाब उमड़ा. इस मेले में हर वर्ष की भांति जमशेदपुर के सांसद और आदित्यपुर कृष्णापुर निवासी विद्युत वरण महतो मेले में मौजूद रहे. उन्होंने सबों को टूसू की बधाई देते हुए इस पारंपरिक मेले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड सरकार से टूसू में द्विदिवसीय सामूहिक अवकाश की मांग की. मेले में 50 से अधिक टूसू प्रतिमाएं लेकर दूर दराज के गांव से श्रद्धालु पहुंचे थे, जो पारंपरिक गीतों पर जमकर नृत्य कर मेले को मनोरंजक बनाए. वहीं झारखंड का पारंपरिक मुर्गा लड़ाई भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहा. बता दें कि यहां टूसू मेले का आयोजन 1982 से होता आ रहा है. इस आयोजन में सांसद विद्युत वरण महतो के साथ बास्को बेसरा, मांझी बाबा रवि हांसदा, भुंडा बेसरा, बुद्धदेव बेसरा, महेश्वर महतो, दुखुराम बेसरा, गुरुचरण मुखी, रामचंद्र हांसदा, चरण हांसदा, कार्तिक हांसदा, रवि हांसदा, सुजीत महतो, दाखिन बेसरा आदि मौजूद रहे.