आदित्यपुर : मोटी रकम का चढ़ावा दिए बिना नहीं मिल रहा बोरिंग हेतु निगम का परमिशन : सतीश शर्मा

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- भाजपा नेता सतीश शर्मा ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गर्मी शुरू होते ही आदित्यपुर नगर निगम के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरू हो गई है. पानी का लेयर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश लोगों के घरों में बोरिंग का पानी आना बंद हो चुका है. सप्लाई पानी अधिकांश क्षेत्रों में नहीं आती है जहां आती है वो भी बिना किसी शेड्यूल का. केंद्र सरकार की शहरी अमृत योजना राज्य सरकार एवं आदित्यपुर नगर निगम की उपेक्षा एवं भ्रष्टाचार का शिकार बन चुकी है. आदित्यपुर की जनता कई सालों से इस योजना से आने वाले पानी की आस में अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. यह योजना आम जनता को महज ‘मुंगेरी लाल के सपने’ की तरह दिख रहा है. सतीश शर्मा ने कहा कि पानी की किल्लत बढ़ते ही आदित्यपुर नगर निगम के कर्मचारी आपदा में अवसर तलाशने में लग गए हैं. जब आम जनता अपनी पानी की समस्या से निजात हेतु अपने खर्च पर अपने घरों में बोरिंग करना चाहते है तो नप के कर्मचारी परमिशन के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं. निजी घरों में बोरिंग कराने वाले को 1 हजार का सरकारी रशीद और सिंगल अपार्टमेंट में बोरिंग हेतु 25 हजार का सरकारी रशीद के साथ साथ मोटी रकम ऊपरी चढ़ावा के रूप में देना पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ साथ पानी की समस्या और भयावह रूप लेगी. जल्द ही भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन से मिलकर पानी की समस्या एवं नगर निगम की इन गतिविधियों से अवगत कराएगा. साथ ही आम जनता को पानी उपलब्ध नहीं कराने के एवज में निजी पैसों से बोरिंग कराने वाले को सब्सिडी देने की मांग राज्य सरकार से करेगी.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed