आदित्यपुर : कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर तीन कि०मी० का किया पदयात्रा, “देखें.video….
आदित्यपुर : जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां द्वारा कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में भारत जोड़ों यात्रा की पहली वर्षगांठ पर आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से अंबेडकर चौक होते हुए रेलवे मैदान तक 3 किलोमीटर लंबी पद यात्रा की गई पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रेलवे मैदान के सभा में बदल गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा एवं संजीव श्रीवास्तव प्रिंस सिंह, राकेश तिवारी उपस्थित रहे.
देखें video कांग्रेसी पदयात्रा करते हुए…
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी जिन्हें देशवासियों को एकजुट करने का काम किया इस प्रकार हम लोगों को भी मंजिल करके समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करना चाहिए यही सच्ची समाज सेवा होगी कोड़ा साहब ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कोल्हान की सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी विजय हासिल करेगी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता ने साबित कर दिया कि देश में एकमात्र ईमानदार नेता राहुल गांधी जी हैं जिनके नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होने जा रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन विजय हासिल करके देश में नई सरकार बनाएगी और तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का काम देश की जनता करेगी. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला में कांग्रेस पार्टी ने एक सशक्त संगठन का निर्माण पिछले 8 महीने में किया है जिसका फायदा आगामी लोकसभा एवं विधानसभा में देखने को मिलेगा.
कार्यक्रम को प्रदेश सचिव सुरेश धारी, विधानसभा प्रभारी प्रिंस सिंह, परितोष सिंह, महिला अध्यक्ष वैजयंती आदि ने संबोधित किया.भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जनों ने यात्रा में भाग लिया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्यपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव गम्हारिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल गॉड, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, वरिष्ठ नेता जगदीश नारायण चौबे, जिला महामंत्री रामा शंकर पांडे, महिला अध्यक्ष बैजति बारी, सेवा दल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रितेश पासवान, कपाली के पूर्व उपमेयर सरवर आलम, समरेंद्र नाथ तिवारी, गंभीर सिंह, मोहसिन आलम, रानी कलुण्डिया, रीना सिंह, कुणाल राय, सिद्धेश्वर उपाध्याय, खिरौड सरदार, बौआमिश्र, कुलदीप सिंह, रामनाथ निराला, श्रीनिवास यादव, विजय झा, जिला सचिव प्रवेश वर्मा, दिलीप कुशवाहा, दीपू ठाकुर, कुंदन कुमार,
रवि कुमार अवधेश मिश्रा दारा सिंह गोपाल सिंह राजपूत नयन सिंह मुंडा रविंद्र बास्के, रमेश बालमुचू, राजबाची आदि उपस्थित रहे.