आदित्यपुर: चड़क पूजा के साथ छऊ नृत्य की हुई शुरुआत, पार्षद धीरेन महतो ने कहा भगवान शिव पार्वती की पूजा कर नए कार्यो की होती हैं शुरुआत, “देखें.video…..
आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत इच्छापुर बस्ती में श्री श्री सार्वजनिन चड़क पूजा समिति ने दो दिवसीय छऊ नृत्य महोत्सव सह चड़क पूजा का आयोजन किया गया है. पिछले 72 वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसकी शुरुआत गुरुवार की रात यात्रा घट और सरायकेला छऊ नृत्य के आयोजन से हुई.
छऊ नृत्य के कलाकार…
जानकारी देते हुए समिति के संरक्षक और स्थानीय पार्षद धीरेन महतो ने बताया कि उनके बस्ती में यह परंपरा 1950 से उनके पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी. इसका निर्वहन बस्तीवासी आज भी बैशाख के महीने में करते आ रहे हैं.
देखें video.छऊ नृत्य करते हुए…
बता दे उन्होंने बताया कि इस आयोजन के साथ ही गांव के लोग अपना नया काम जिसमें खेती बाड़ी के साथ सभी तरह के कार्य शामिल हैं कि शुरुआत हो जाती है.
रजनी भोक्ता में शामिल भक्तजन….
उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे खरकई नदी से यात्रा घट लाया गया और बस्ती के छऊ कलाकारों द्वारा सरायकेला छऊ नृत्य का आयोजन के साथ महोत्सव की शुरुआत हो गई है.
देखें video. पूजा में लीन भक्तजन….
वही शुक्रवार को दिन में रजनी भोक्ता द्वारा रजनी फोड़ा कराकर चडक पूजा की जाएगी वहीं रात में टेंटोपोसी छऊ नृत्य पार्टी द्वारा दिघी छऊ नृत्य कार्यक्रम होगा. ऐसी मान्यता है कि बैशाख महीने के बैशाखी को चडक सह छऊ महोत्सव का आयोजन कर भगवान शिव पार्वती की पूजा कर नए कार्यों की शुरुआत करने से सालोंभर बस्ती में रोग दोष मुक्त रहता है और कृषि कार्य में भी सफलता मिलती है.