आदित्यपुर :धुनियां बस्ती के शीतला मंदिर में माता शीतला के साथ बजरंग बली की हुई पूजा अर्चना…

Advertisements

Advertisements

लोक आलोक डेस्क/Adityapur : आदित्यपुर थाना रोड स्थित धुनियां बस्ती के शीतला मंदिर में रविवार को माता शीतला के साथ बजरंग बली की श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की महाभोग का वितरण किया. बता दें कि हर वर्ष रामनवमी के मौके पर माया बोरवेल के प्रोपराइटर कृष्ण गोपाल पिंटू के द्वारा माता शीतला और बजरंग बली की पूजा अर्चना धूमधाम से की जाती है साथ ही अगले दिन विजयादशमी को रामभक्तों के बीच गुड़ चना और हलवा का वितरण किया जाता है. इस वर्ष भी आज पूजा अर्चना हुई है और कल विजयादशमी के मौके पर शिविर आयोजित कर रामभक्तों की सेवा की जाएगी.
Advertisements

Advertisements

