आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

0
Advertisements

आदित्यपुर:- 23 फरवरी दिन रविवार को स्वच्छता और मानवता के महान संत शिरोमणि संत गाडगे बाबा की जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा आकाशवाणी चौक आदित्यपुर से निकाली जाएगी जो जयप्रकाश उधान तक जायेगी. जहां संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. संकल्प सभा में विधायक झारखंड विधान सभा सुरेश बैठा, उमाकांत रजक पूर्व मंत्री एव माननीय विधायक झारखंड विधान सभा, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे. संकल्प सभा में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. जिसमें धोबी समाज के मूल भूत समस्याओं के निराकरण के धोबी कल्याण बोर्ड का गठन राज्य सरकार अभिलंब करे का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही दिक्कतों पर विशेष चर्चा की जाएगी. शोभायात्रा में रथ यात्रा की व्यवस्था की गई है, वहीं बैण्ड बाजे गाजे के साथ उत्साह पूर्वक यात्रा निकाली जाएगी. संकल्प सभा में समाज में बेहतर योगदान के लिए सेवा सम्मान से कई प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा. सभा के उपरांत सुरुचि भोज का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के संयोजक मंडल अधिक से अधिक लोगों को शोभायात्र में भाग लेने हेतु आग्रह करता है.  प्रेसवार्ता में शारदा देवी सचिव अखिल भारतीय धोबी महासंघ, उपेंद्र रजक , भोला रजक, गोपाल रजक, राजू रजक, बंटी रजक, गोपाल रजक, जीतू रजक, कविचंद, अमर लाल, बिना लाल, रानी कुमारी, बिरेंदर रजक, दुर्गा रजक, विजय लाल, मनोज रजक, अरुण चौधरी, दुर्गा राम बैठा आदि मौजूद थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed