आदित्यपुर: बाबा साहेब का योगदान भुलाया नहीं जा सकता: कौशलेंद्र कुमार…
आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला जदयू की ओर से जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में अपने आवासीय कार्यालय एम आई जी 2/1 में संविधान निर्माता दलितों के मसीहा, मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132वी जयंती के उपलक्ष्य में तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर उनकी जयंती मनाई गई.
बता दे कौशलेंद्र कुमार ने कहा बाबा साहेब एक विद्वान, समाज सुधारक तथा संविधान रचयिता थे. उन्होंने भारत में सामाजिक असमानता को समाप्त करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. उन्होंने मुंबई विधान परिषद का सदस्य मनोनित होने के बाद विधान परिषद में दलितों के लिए आवाज़ उठाया. शिक्षा के क्षेत्र में जनता को जागरूक करने के लिए सार्थक कदम उठाए. देश को एक नई राह दिखाने तथा भारतीय राजनीति में उनके द्वारा दीए गए बहुमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
वही मौके पर उपस्थित सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष शंकर बहादुर, महासचिव रविशंकर शर्मा, गीता देवी सचिव, अशोक घोष, मनीष कुमार रजक, मुकेश गोस्वामी, शिवम सिंह, माणिक गोप, संतोष गोप, संतोष झा, धनंजय ओझा, अरविंद बेहरा, बंटी सिंह, अमरेश लोहार आदि मौजूद थे.